Download Free Best romantic status in hindi . Apne facebook or whatsapp profile me pyar ke baare me ek pyara saa romantic status hindi me lekr aaya hu vo bhi free. friend mujhe ykin hai ki apko ye best romantic status in hindi bhut psand aayega . apni feelings ko romantic status ke madhyam se btane ke liye humne ye best romantic status in hindi taiyar kiya hai
Best Romantic Status In Hindi
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर… तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है …!!!
वो कहने लगी नकाब में भी पहचान लेते हो… हजारों के बीच… मेंने मुस्करा के कहा तेरी आँखों से ही शुरू हुआ था “इश्क” हज़ारों के बीच
पगली तू बात करने का मौका तो दे, कसम से कहता हु, रूला देंगे तुझे तेरे ही सितम गिनाते गिनाते
Girlfriend Caring Romantic Status
ख़ुदा महफूज़ रखें आपको तीनों बलाओं से. वकीलों से, हक़ीमों से, हसीनों की निगाहों से
तेरे इश्क से मिली है मेरे वजूद को ये शौहरत ,मेरा ज़िक्र ही कहाँ था तेरी दास्ताँ से पहले।
मैं कहाँ से लाऊ…बता मिलता कहा है वो नसीब, जो उमर भर के लिए तुझे मेरा कर दे
Cute Romantic status
मै दौड़-दौड़ के खुद को पकड़ के लाता हूँ…तुम्हारे इश्क ने बच्चा बना दिया है मुझे
उनकी चाहत में हम कुछ यूँ बंधे हैं कि वो साथ भी नहीं और हम अकेले भी नहीं…!
Love Quotes In Hindi Best Heart Touching & True Love
सारा बदन अजीब से खुशबु से भर गया शायद तेरा ख्याल हदों से गुजर गया..
इतनी मनमानीयां भी अच्छी नही होती,तुम सिर्फ अपने ही नहीं मेरे भी हो
तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम…… प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे…
बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नही, किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है..
Hindi Quotes Images For Whatsapp Free Download
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा, जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।
दिल मे छूपा रखी.. है मुहब्बत काले धन की तरह… खुलासा नही करता हू कि कही हंगामा ना हो जाये.
True Love Romantic Quotes
तेरी मेरी कहानी, जैसे बारिशो का पानी !!
लोग हर बार यही पूछते हैं तुमने उसमें क्या देखा , मैं हर बार यही कहता हूँ , बेवजह होती है मोहब्बत।
मेरी जिन्दगी का हर लम्हा मोहब्बत से भरा है, बता तो सही कौन सा लम्हा तेरे नाम कर दे.
Attitude images for facebook and whatsapp
कहतें हैं कि मोहबत एक बार होती है..पर मैं जब जब उसे देखता हूँ..मुझे हर बार होती है॥
Best romantic status
मैनें तो सिर्फ उसका दिल चोरी किया था लेकिन,अब तो वो पगली मेरा सरनेम चोरी करने की प्लानिंग में है !!
मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ तेरे बहाने से हैं .. आधी तुझे सताने से हैं … आधी तुझे मनाने से हैं
सुनो, कौन हो तुम मेरे जो आदत बन गए हो !
जाने क्या कशिश है उसकी मदहोंश आँखों में, नजर अंदाज जितना करो … नज़र उस पे ही पड़ती है
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो, साँसों में खुशबू बन के बिखर जाते हो
कुछ यूँ चला है आपके प्यार का जादू, सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
Love Whatsapp Status
दिल का मौसम कभी तो खुशगवार हो जाये,एक पल को सही तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये…
Narendra Modi Quotes | नरेंद्र मोदी जी के अनमोल कथन |
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से, खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।
बहुत खूबसूरत है, आखै तुम्हारी इन्हें बना दो किस्मत हमारी, हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी.
हम भी मौजूद थे तकदीर के दरवाजे पे, लोग दौलत पर गिरे और हमने तुझे माँग लिया ।
Wife loves
ज़िन्दगी प्यारी और बहुत प्यारी है पर सिर्फ तब तक जब तक मैं तेरा और तूँ सिर्फ मेरी है।
Friendship Status 50+ Best Friends Status All Girls and Boys
वो जो दो पल थे तुम्हारी और मेरी मुस्कान के बीच … बस वहीँ कहीं इश्क़ ने जगह बना ली.
मै दौड़-दौड़ के खुद को पकड़ के लाता हूँ…तुम्हारे इश्क ने मुझे बच्चा बना दिया है
उसने पूछा की कौन सा तोहफा है मनपसंद, मैंने कहा वो लम्हा जो अब तक उधार है !
Silent Romantic Love
जिंदगी बन गए हो तुम मेरी, आरजू बन गए हो तुम मेरी,
मेरा खुदा माफ़ करे मुझे, बंदगी बन गए हो तुम मेरी।
तुम एक दम चाँद की तरह ही हो….., नूर भी, गुरुर भी और उतनी ही दूर भी.
इतना किसी को सताया नहीं करते…हद से ज़्यादा किसी को तड़पाया नहीं करते…जिनकी साँसें चल्ती हों आपके लफ़्हज़ों से…उन्हे अपनी आवाज़ के लिये तरसाया नहीं करते
Positive Thinking Status in Hindi | सकारात्मक सोच पर अनमोल विचार |
तु क्या जाने क्या – क्या करता था मैं तेरे लिए, रात 3 बजे उठ जाता था, सुबह 8 बजे मिलने के लिए.
Sad Romantic Quotes
यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की..तुम्हें देखा तो लगा..एक बार और देख लूँ.
मेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी.. और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी।
क्यो ना गुरूर करू मै अपने आप पे….मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हजारो थे!
मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ तेरे बहाने से हैं .. आधी तुझे सताने से हैं … आधी तुझे मनाने से हैं
whatsapp status images Free Download
तुम्हारी दुनिया से जाने के बाद, हम एक तारे में नज़र आया करेंगे,
तुम हर पल कोई दुआ माँग लेना, और हम हर पल टूट जाया करेंगे।
Heart Touching Love Quotes
मेरे इस दिल को तुम ही रख लो,बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी..!
सिर्फ तूने ही कभी मुझको अपना न समझा,जमाना तो आज भी मुझे तेरा दीवाना कहता है!
कौन कहता है क़ि चाँद तारे तोड़ लाना ज़रूरी है…..दिल को छू जाए प्यार से दो लफ्ज़, वही काफ़ी है…!!
हर बार दिल से ये पैगाम आए,ज़ुबाँ खोलूं तो तेरा ही नाम आए,
तुम ही क्यूँ भाए दिल को क्या मालूम, जब नज़रों के सामने हसीन तमाम आए।
Best love status Hindi for Love 100 + बेस्ट लव स्टेटस हिंदी में
Love is Everything
रहनुमा हो जमाने की, जीने के अन्दाज सी तुम हो, नजर हैं कातिलाना, बोतलों में बन्द शराब सी तुम हो।
मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता. ये वो घर है, जिसका दरवाजा नहीं होता.
बहुत खूबसूरत है, आखै तुम्हारी इन्हें बना दो किस्मत हमारी, हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी.
desktop wallpaper hd 1080p download
तुम्हारी दुनिया में हमारी चाहे कोई किमत ना हो ,मगर हमने हमारी दुनिया में तुम्हे रानी का दर्जा दे रखा है
Love is God
जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना,कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना।
वो आये तो मेरे सामने एक बार मेरी दुल्हन बनकर, कसम से जान भी दे देगे उसे मुँह दिखाई मे.
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर, खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।
तुम खुश-किश्मत हो जो हम तुमको चाहते है वरना, हम तो वो है जिनके ख्वाबों मे भी लोग इजाजत लेकर आते है!
Jeff Bezos Quotes Top 21 Best Business And Success Quotes
Love is Blind
सारा बदन अजीब से खुशबु से भर गया शायद तेरा ख्याल हदों से गुजर गया..
हमें तुमसे मोहब्बत है हमारा इम्तिहान ले लो, अगर चाहो तो दिल ले लो अगर चाहो तो जान ले लो।
जादू वो लफ़्ज़ लफ़्ज़ से करता चला गया, मीठा नश्तर था दिल में उतरता चला गया।
तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम, प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे
Sandeep Maheshwari Quotes That will change your life
मेरे इस दिल को तुम ही रख लो,बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी.
जिसकी सजा सिर्फ तुम्हो मुझे एसा गुन्नाह करना हैं!
Funny Romantic Status
मेरे हर एक मर्ज की उसके पास हैं दवा मिलते ही उससे हर दर्द हो जाता है हवा.
तुम हँसतें हो तो मुझे हसाने के लिए, तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए…. एक बार हमसे रूठ कर तो देखों, हम मर जायेंगे आपको मनाने के लिए।
रोज वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को,मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी।
Swami Vivekananda Quotes स्वामी विवेकानंद के सुविचार
तुझसे ही हर सुबह हो मेरी और तुझसे ही हर शाम….कुछ ऐसा रिश्ता बन गया तुझसे कि हर सांसों में तेरा नाम।
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो।
Heart Broken Love status
एक बार भूल से ही कहा होता कि हम किसी और के भी हैं, खुदा कसम तेरे साये से भी दूर रहते।
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
रात देर तक तेरी दहलीज़ पर बैठी रही आंखें मेरी, खुद न आना था तो कोई ख्वाब ही भेज दिया होता।
Bill Gates Quotes Hindi 2020 बिल गेट्स के सफल होने का मंत्र।
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।
Love Sad status
बस इतना ही असर होगा, हमारी यादों का। … बिना बात मुस्कराओगे और हँसते-हँसतें रो दोगे।
कुछ नहीं था मेरे पास खोने के लिए…… बस जब से तू मिली तब से डरने लगा मैं।
लिखी कुछ शायरी ऐसी तेरे नाम से , जिसने तुझे देखा भी नहीं उसने भी तारीफ कर दी।
मिल सके आसानी से , उसकी ख्वाहिश किसे है? ज़िद तो उसकी है … जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं
तुझे तो हमारी मोहब्बत ने मशहूर कर दिया बेवफ़ा …. वरना तू सुर्खियों में रहे तेरी इतनी औकात नहीं
Success images 50 + [ Wonderful And Amazing ]
वो भी आधी रात को निकलता है और मैं भी …… फिर क्यों उसे “चाँद” और मुझे “आवारा” कहते हैं लोग …. ?
दिल में नफरत हो तो चेहरे पर भी ले आता हूँ, बस इसी बात से दुश्मन मुझे पहचान गये ।
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है, याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा, कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
APJ Abdul Kalam Quotes Hindi | ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी के कथन।
कभी दोस्ती कहेंगे कभी बेरुखी कहेंगे, जो मिलेगा कोई तुझ सा उसे ज़िन्दगी कहेंगे,तेरा देखना है जादू तेरी गुफ़्तगू है खुशबू,जो तेरी तरह चमके उसे रोशनी कहेंगे।
आखिरी साँसों पे मैंने तेरा नाम लिख दिया,तेरी मर्ज़ी के बिना अब छू नहीं सकता कोई।
हम भी मौजूद थे तकदीर के दरवाजे पे,लोग दौलत पर गिरे और हमने तुझे माँग लिया ।
Attitude images for facebook and whatsapp
