Bihar NDA ने अपने 39 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काटकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया गया है.
लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में एनडीए (Bihar NDA) ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. पटना के भाजपा दफ्तर में जदयू, भाजपा और एलजेपी के प्रदेश अध्यक्षों ने अपनी लिस्ट जारी की. 40 में से अभी केवल 39 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. एलजेपी ने खगड़िया सीट से अपना उम्मीदवार तय नहीं किया है. वहीं भाजपा ने पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा की जगह केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद को उतारा है. भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने लिस्ट जारी करते हुए कहा 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में एक मजबूत सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
देेखें पूरी लिस्ट:
- सुपोल- दिनेश्वर(जदयू)
- अररिया- प्रदीप सिंह(भाजपा)
- किशनगंज- महमूद अशरफ(जदयू)
- कटिहार-दुलार चंद गोस्वामी(जदयू)
- पुरनिया-संतोष कुमार कुशवाहा(जदयू)
- मधेपुरा- दिनेश चंद्र यादव(जदयू)
- दरभंगा-गोपाल जी ठाकुर(भाजपा)
- मुजफ्फरपुर-अजय निषाद(बीजेपी)
- वैशाली- वीणा देवी(लोजपा)
- गोपालगंज-डॉ. आलोक कुमार सुमन(जदयू)
- सीवान-कविता सिंह(जदयू)
- महरागंज-जनार्दन(भाजपा)
- सारण-राजीव प्रताप रुड़ी(भाजपा)
- हाजीपुर-पशुपति कुमार पारस(लोजपा)
- उजियारपुर-नित्यानंद राय(भाजपा)
- समस्तीपुर-रामचंद्र पासवान(लोजपा)
- भागलपुर-अजय कुमार मंडल(जदयू)
- बांका-गिरिधारी यादव(जदयू)
- राजीव रंजन सिंह(जदयू)
- नालंदा-कौशलेंद्र कुमार(जदयू)
- पटना साहिब-रविशंकर प्रसाद(बीजेपी)
- पाटलिपुत्र- राम कृपाल यादव(बीजेपी)
- आरा-राजकुमार सिंह(बीजेपी)
- बक्सर- अश्विनी कुमार चौबे(बीजेपी)
- सासाराम-छेदी पासवान(बीजेपी)
- काराकाट- महाबली सिंह(जदयू)
- जहानाबाद- चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी(जदयू)
- गया- विजय कुमार मांझी(जदयू)
- वाल्मीकिनगर-वैद्यनाथ प्रसाद महतो(जदयू)
- पश्चिमी चंपारण- संजय जायसवाल(भाजपा)
- पूर्वी चंपारण-राधा मोहन सिंह(भाजपा)
- शिवहर-रमा देवी(भाजपा)
- सीतामढ़ी- डॉ. वरुण कुमार(जदयू)
- मधुबनी-अशोक कुमार यादव(भाजपा)
- बेगूसराय-गिरिराज सिंह(भाजपा)
- खगड़िया-लोजपा के खाते में गई है (उम्मीदवार की घोषणा बाकी है)
- नवादा- चंदन कुमार(लोजपा)
- जमुई- चिराग कुमार पासवान (लोजपा)
बीजेपी प्रत्याशी:
पूर्वी चंपारण से डॉ. संजय जायसवाल, पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह, शिवहर से रमा देवी, मधुबनी से अशोक कुमार यादव, अररिया से प्रदीप सिंह, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, मुजफ्फरपुर से अजय निषाद, महाराजगंज से जनार्दन सिंह, सारण से राजीव प्रताप रूड़ी, उजियारपुर से नित्यानंद राय, बेगूसराय से गिरिराज सिंह, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटलीपुत्र से राम कृपाल यादव, आरा से राज कुमार सिंह, बक्सर से अश्विनी कुमार चौबे, सासाराम से छेदी पासवान, औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह को टिकट
जेडीयू प्रत्याशी:
बाल्मीकि नगर से वैद्यनाथ प्रसाद महतो, सीतामढ़ी से डॉ. बरूण कुमार, झंझारपुर से राम प्रीत मंडल, सुपौल दिलेश्वर कमैत, किशनगंज से महमूद अशरफ, कटिहार से दुलाल चंद्र गोस्वामी, पूर्णिया से संतोष कुमार कुशवाहा, मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव, गोपालगंज से डॉ. आलोक कुमार सुमन, सिवान से कविता सिंह, भागलपुर से अजय कुमार मंडल, बांका से गिरिधारी यादव, मुंगेर से राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार, कराकट से महाबली सिंह, जहानाबाद से चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, गया से विजय कुमार मांझी को टिकट
एलजेपी प्रत्याशी:
वैशाली से वीणा देवी, हाजीपुर से पशुपति पारस, समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान, नवादा से चंदन कुमार, जमुई से चिराग कुमार पासवान को टिकट. खगड़िया सीट से प्रत्याशी का ऐलान नहीं.