Table of Contents
Blogger Settings In Hindi ?
Blogger settings in hindi, Blogger पर अपना Free Me Blog Kaise Banaye। इसकी पूरी जानकारी हमने अपने पिछले Post में आपको बतायी हैं। इस पोस्ट में हम आपको blogger की पूरी Basic Settings करना सिखाएंगे। blogger Setting से संबंधित आपको सारी बातें बताएंगे। जो एक blogger को पोस्ट लिखने से पहले पता होनी चाहिए। अगर आप एक New ब्लॉगर हैं। या पुराने ब्लॉगर हैं। यदि आपने अपने ब्लॉग में पूरी तरह से सही सेटिंग नहीं की होगी। तो यह Blogger Settings in Hindi आपके लिए Blog Setting करने में आपकी बहुत मदद करेगी। जिससे आपके ब्लॉग को जल्दी ही अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।
Blog Ki Setting Kaise Kare Step By Step :
Blog बनाना तो आसान हैं। लेकिन उस ब्लॉग को Google में Rank करवाना थोड़ा सा मेहनत भरा काम हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी blog Google Search में सबसे पहले आये। तो उसके लिए आपको ब्लॉगर की कुछ Blogger Important Settings (Blogger Settings In Hindi) करनी पड़ेगी। जिससे आप अपने ब्लॉग को जब भी Google search Console में submit करें। आपकी ब्लॉग पर Google Search में कोई ERROR न आये।
कुछ नए ब्लॉगर शुरुवात में अपने ब्लॉग की सेटिंग (Blogger Settings In Hindi) सही से नहीं कर पाते। जिस वजह से उसकी ब्लॉग Google में सही तरीके से Index नहीं होती। और वे निराश होकर Blogging करना छोड़ देते हैं। तो आज मैं आपको बहुत ही Important Blogger Settings बताने जा रहा हूँ। जो आपके ब्लॉग को जल्दी ही Google Search में आने में मदद करेगी। जिससे आपके ब्लॉग में आने वाले visitors की संख्या बढ़ेगी। तो सबसे पहले आप Blog Dashboard पर Settings पर Click करें। Blogger Settings के अंदर हमे 7 Option मिलेंगे :
- Basic
- Posts, comments and sharing
- Language and formatting
- Search preferences
- Other
- User settings
Step 1 : Basic
Blogger Settings के पहले Option Basic के अंदर आपको 4 सेक्शन मिलेंगे।
- Basic
- Publishing
- HTTPS
- Permissions
Basic :
इसके अंदर हमें 3 option Title, Description And Privacy मिलेंगे। जिसमे Title में हमें अपने Blog का Title लिखना होता हैं। जो की हम Blog Sign In करते समय लिखे होते हैं। उसके बाद Description आता हैं। जिसमे आप अपने Blog के बारे में 500 शब्दों के अंदर लिखना होता हैं। कि आपकी Blog किस चीज के बारे में हैं। फिर आखिरी में Privacy आता हैं। जिसमें हमे यह सुनिश्चित करना होता हैं। कि हमारी Blog Google Search में आएगा या नहीं। इसे आप Yes ही रहने दे।
Publishing :
यह हमारे blog का Address होता है। जिससे Google हमारे blog का Address या पता ढूंढ़ता हैं। इसे Domain ( जैसे; www.example.com ) भी बोल सकते हैं। यह ब्लॉगर में ( जो गूगल की एक सर्विस हैं ) हम Free में बनाते हैं। इसीलिए हमें Sub-domain ( जैसे; www.subdoamin.example.com ) दिया जाता हैं। सबडोमेन अर्थात डोमेन का छोटा रूप। इसके जगह पर हम अपना खुद का Domain खरीदकर अपने ब्लॉग से Connect कर सकते हैं। Domain के लिए आप Godaddy.com पर Check कर सकते हैं।
HTTPS :
Https यह Hyper Text Transfer Protocol Secure होता हैं। जो आपके Blog / website को Spammer से Secure रखता हैं। अपने Notice भी किया होगा। जब भी आप किसी की Blog / website Open करते हैं। तो ऊपर Blog / website के नाम के बाजू में छोटा सा Lock का Icon होता हैं। जो कि यह दर्शाता हैं। कि आपकी Blog/ website secure हैं। इसे आप Yes ही रहने दें।
Permissions:
Blog Authors यह बताता हैं। कि आपके ब्लॉग का Authors ( मालिक ) कौन हैं। इसमें हम एक से ज्यादा Authors भी invite कर सकते हैं। दूसरा Option Blog Readers से यह पता चलता हैं। कि हम अपने ब्लॉग को किस Mode में करना चाहते। उसे Public करना चाहते हैं या Private। Public करने से हमारी ब्लॉग सभी लोगों को Google Search में दिखेगी। और Private करने पर ब्लॉग हमे या हमारे Members जो Authors के List में हैं सिर्फ उन्हें दिखेगी। आप इसे Public ही रहने दें।
Step 2 : Posts, comments and sharing
Blogger Settings के दूसरे Option Post, comments and Sharing के अंदर आपको 2 सेक्शन मिलेंगे।
- Posts
- Comments
Posts :
इसमें आपको 3 ऑप्शन Show at most, Post Template, Showcase images with Lightbox मिलेंगे। जिसमें पहले Show at most यह बताता हैं। कि आप अपने ब्लॉग के Home Page पर कितने Post दिखाना चाहते हैं। उसके बाद Post Template में आप कुछ भी Text Add कर सकते हैं। जिससे जब भी आप New Post Add करेंगे Automatic उसमे ये Text आ जायेगा। Showcase images with Lightbox यह बताता हैं कि हम अपने ब्लॉग पर जो Images अपलोड करेंगे। अगर उसे हम Pop-Up Format में देखना चाहते हैं। तो इसे Yes ही रहने दें।
Comments :
- Comment Locations, ब्लॉग के पोस्ट में Visitors द्वारा कमेंट करने के लिए होता है। इसे Embedded रहने दें।
- Who Can Comment ? पोस्ट में कौन कौन Comments कर सकता है। इससे set कर सकता है।
- Comment Moderation, ब्लॉग पोस्ट में किये Comments को तुरंत Approve करने या बाद में Approve के लिए। इसे Never ही रहने दें।
- Show word verification, Visitors द्वारा किये कमेंट का Verification करने के लिए। इसे Yes रहने दें।
- Comment Form Message, Visitors के द्वारा कमेंट करने पर Visitors को हम Message भी दे सकते है। जैसे; Thank you for Visiting या Others.
Step 3 : Emails
- Posting Using Email, में Email के द्वारा आप अपने पोस्ट को Send कर सकते है।
- Comment Notification Email, इसके माध्यम से अगर कोई आपके ब्लॉग पोस्ट पर कमेंट करता है।
- तो उसकी notification आपको ईमेल में प्राप्त होगी।
- Email Posts To, इसमें जब भी आप अपने ब्लॉग पोस्ट को publish करते हैं तो अपने ब्लॉग को मेल करने के लिए 10 Emails का List बना सकते है।
Step 4 : Language And Formatting
Blogger Settings के 4th Option Language And Formatting के अंदर आपको 2 Section मिलेंगे।
- Language.
- Formatting.
Language :
इसमें हम अपने ब्लॉग की Language Set कर सकते है। और Enable transliteration, के द्वारा हमारे ब्लॉग को other Language में भी translate कर सकते है।
Formatting :
- Time Zone, अपनी Country का Time Set कर सकते है।
- Date Header Format, में पोस्ट में दिखने वाली date के Format सेट करने के लिए।
- Timestamp Format, में हम Time Format Set कर सकते है।
- Comment Timestamp Format, पोस्ट में होने वाले Comment में Time & Date Format Set करने के लिए।
Step 5 : Search Preferences
Blogger Settings के 5th Option Search Preferences के अंदर आपको 4 Section मिलेंगे।
- Meta tags.
- Errors and redirections.
- Crawlers and indexing.
- Monetization.
Meta Tags :
इसमें हम अपने ब्लॉग के बारे में छोटा सा 150 शब्दों के अंदर descriptions लिखते है। जो Google Search में ब्लॉग के साथ नीचे शो होता है।
Meta Tags Google Search में इस तरह से Show होता है।
Errors and redirections :
- Custom Page Not Found, आपके ब्लॉग पर अगर 404 error आता है। तो उसे यहाँ से सेट कर सकते है।
- Custom Redirects, इसमें ब्लॉग के किसी एक link को दूसरे Link में Redirects ( परिवर्तित ) कर देते है।
Crawlers and indexing :
- Google Search Console, में अपनी ब्लॉग यहां से भी Submit कर सकते है।
- Custom robots.txt, आप इसे ऐसी ही Default रहने दें।
- Custom robots header tags, आप इसे नीचे दिए Image में मैंने जैसा सेट किया है। वैसे ही same to same आप भी सेट कर लें। यह Google सर्च में आपकी पोस्ट को Index करने के लिए होता है। इसकी गलत settings से आपकी पोस्ट गूगल से हट भी सकती है।
Monetization :
जब आपकी ब्लॉग Google Adsense के द्वारा Approved हो जाएगी। तब Google Adsense से एक ads.txt File मिलेगा। उस कोड को यहां add करना होता है।
Step 6 : Other
Blogger Settings के 6th Option Other के अंदर आपको 5 Section मिलेंगे।
- Import And Backup.
- Delete Blog.
- Site Feed.
- Adult Content.
- Google Analytics.
Import And Backup :
- Content (pages, posts & comments), में आप अपने ब्लॉग का Back Up ले सकते है। और इसे जरूरत पड़ने पर import भी कर सकते है।
- Videos from your blog, Videos को back up या Import कर सकते है।
Delete Blog :
ब्लॉग को Delete कर सकते है।
Site Feed :
Blog के Feed को सेट करने के लिए इसका Use करते है। यह उतना महत्वपूर्ण नहीं है। आप इसे ऐसे ही default रहने दें।
Adult Content :
अगर आपके ब्लॉग पर Adult Content है। तो इसे आप Yes कर दें। नहीं तो No ही रहने दें।
Google Analytics :
आप अपनी Google Analytics की Id यहां Add कर सकते है।
Step 7 : User Settings
Blogger Settings के 7th Option User Settings के अंदर आपको 2 Section मिलेंगे।
- General.
- Language.
General :
- User Profile Set कर सकते है।
- Use Blogger Draft, अपने ब्लॉग को Draft कर सकते है। इसे आप No ही रहने दें।
Language :
इससे आप अपनी भाषा का चुनाव कर कर सकते है।
इस तरह से आप अपने Blog की Settings (Blogger Settings In Hindi) कर सकते है। Hope friends, आप लोगो को सारी Settings समझ में आयी होगी। अगर आप लोगो को ब्लॉग से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो रही हो। तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताये। हम आपके प्रॉब्लम को जल्दी Solve करने की कोशिश करेंगे.. धन्यवाद।
इन्हें भी पढ़े :