Blogging Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी विस्तार से पढ़े ?

1
1063
Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Blogging Se Paise Kaise Kamaye ?

Blogging se paise kaise kamaye, हेलो दोस्तों आज मैं आप लोगो को ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ( How to Make Money form blog )। उसकी पूरी जानकारी विस्तार से आप लोगो को बताने जा रहा हूँ। blogging से जुड़े वो हर छोटे बड़े सवाल जो आपके मन में आ सकते है। उन सारी बातो को मैं बताने की कोशिश करूंगा। जैसे की;

  • Blog क्या है ? (What is Blog ?)
  • Blogging क्या है ? (What is Blogging ?)
  • Blogger क्या है ? ( What is Blogger ? )
  • Blog से पैसे कैसे कमाए ? ( How to Make Money form blog ? )
  • क्या blog बनाने के लिए पैसे लगेंगे ? ( Will it cost to make a blog ? )
  • किन -किन तरीको से Blogging से पैसे कमा सकते है ? (  In what ways can one make money from blogging ? )
  • Blogging के लिए किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी ? (  What things are needed for blogging?)

और भी बहुत सारी बाते आपको विस्तार से ( How to Make Money form blog ) बताऊंगा। जो आपको ऑनलाइन Blogging के माध्यम से पैसे कमाने में मदद कर सकते है।

Blog क्या है ? (What is Blog ?)

Blog एक प्रकार से Website की तरह होता हैं। जिसमे लोग अपने निजी विचारों, अपने अनुभवों या अपने टेलेंट को लेख के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं। इसका उपयोग करने वाले लोग रोजाना कुछ न कुछ अपना अनुभव Blog ( How to Make Money form blog ) के माध्यम से लोगो तक शेयर करते हैं। आपको एक उदाहरण से समझता हूँ। जैसे; कोई व्यक्ति Cooking में एक्सपर्ट हैं। तो वह व्यक्ति कुकिंग से संबंधित ब्लॉग बना सकता हैं। और उस ब्लॉग में टेस्टी खाना पकाने से संबंधित लेख लिखकर लोगों तक उसे पहुंचा सकता हैं।

अब आप लोगो को समझ में आ गया होगा कि ब्लॉग (what is blog ? ) क्या होता हैं। अगर Blog की तुलना Website से की जाए तो blog का आकार Website से बहुत ही छोटा होता है। इसे समझना कोई मुश्किल नहीं हैं। आप इसे एक तरह की ” डिजिटल डायरी ” भी कह सकते है।

Blogging क्या है ? (What is Blogging ?)

आसान भाषा में, Blog के माध्यम से अपने विचारों, अपने अनुभवों या अपने टैलेंट को लेख के द्वारा प्रतिदिन लोगों तक पहुंचना, लेख पर आये हुये Comment का जवाब देना, अपने Blog को व्यवस्थित करना ही ब्लॉगिंग कहलाता हैं (What is Blogging?)। अर्थात प्रतिदिन Blog के द्वारा लेख प्रकाशित कर लोगों के साथ अपना अनुभव या जानकारी प्रदान करना ही ब्लॉगिंग (What is Blogging?) कहलाता हैं। ब्लॉगिंग को हम दो भागों में विभाजित कर सकते हैं :

  • Event Blogging.
  • Permanent Blogging .

Event Blogging जैसा की नाम से स्पष्ट हैं। जब खास तरह के Event ( जैसे; Festival ) होते हैं। तब Event Blogging किया जाता हैं। Permanent Blogging, इसमें लोग प्रतिदिन Active रहते हैं। और रोज कुछ न कुछ अपना लेख शेयर करते हैं। आप इसका Live Example मेरा यह ब्लॉग देख सकते हैं।

Blogger क्या है ? ( What is Blogger ? )

Blog का मालिक ही ब्लॉगर ( What is Blogger ? ) कहलाता है। जो कि ब्लॉगिंग के द्वारा अपने ब्लॉग को व्यवस्थित करता हैं। ब्लॉग में होने वाली हर गतिविधियों जैसे लेख लिखना, लेख पर आये लोगों के कमेंट का जवाब देना, प्रतिदिन लेख लोगों तक पहुंचना और ब्लॉग से संबंधित बहुत सारे कामो को व्यवस्थित करता हैं।

Blog से पैसे कैसे कमाए ? ( How to Make Money form blog ? )

ब्लॉग (Blog Se Paise Kaise Kamaye ) से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। लेकिन सामान्यतः जो तरीका अधिकतर लोग उपयोग करते हैं। वह गूगल की अपनी Advertisement कंपनी Google Adsense  का उपयोग करते हैं। जो कि बहुत ज्यादा Trustworthy हैं। और बहुत से ब्लॉगर इससे हर महीने लाखों रूपये कमा रहे हैं। अगर यकीन न हो तो गूगल पर सर्च करके आप देख सकते हो। Google Adsense  के द्वारा हम अपने ब्लॉग पर गूगल की Advertisement दिखाते हैं। जिस पर लोग Advertisement पर क्लिक करते हैं। तो गूगल कुछ रूपये हमे देता हैं। जैसे उदाहरण के लिए , अगर गूगल एक क्लिक का 20 रूपये देता हैं। तो मान लो अगर आपके ब्लॉग पर Advertisement पर 20 क्लिक हो जाते हैं। तो आपको 20*20 = 400 रूपये आपको एक दिन में बिना कुछ किये मिल जाते हैं।

Google Adsense  कुछ factors ( like; CPC, CPM, CPA and others ) पर काम करता हैं। जो आपके ब्लॉग में दिखाने वाले Advertisement के ऊपर निर्भर करता हैं। कि आपको एक Advertisement क्लिक का कितना रुपया मिलेगा। वह 5 Rs / Click भी हो सकता हैं। वह 50 Rs / Click भी हो सकता हैं। यह आपके ब्लॉग पर लिखे लेख के ऊपर भी निर्भर करता हैं।

क्या Blog बनाने के लिए पैसे लगेंगे ? ( Will it cost to make a blog ? )

ब्लॉग बनाने के लिए Free और Paid दोनों में से किसी भी तरीके का उपयोग किया जा सकता हैं। अगर आप बिना पैसे खर्च किये Free में ब्लॉग बनाना चाहते है। तो ब्लॉग बनाने के लिए गूगल की अपनी Platform Blogger.com पर Sign in कर सकते हैं। जो कि Free में आपको ब्लॉग (Blogging Se Paise Kaise Kamaye ) बनाने का मौका देती हैं। और अगर आपके पास थोड़े पैसे हैं। तो आप Paid तरीका भी use कर सकते हैं। इसके लिए आप WordPress का उपयोग कर सकते हैं।

NOTE : अगर आपको Blogging की कुछ भी जानकारी नहीं है। या आप इस Field में नए हैं। तो आपको Blogger.com से शुरुवात करनी चाहिए।

किन -किन तरीको से Blogging से पैसे कमा सकते है ? (  In what ways can one make money from blogging ? )

Blogging से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है। Blogging एक खुले समुंदर की तरह है। अगर आपको इस समुन्द्र में तैरना आ गया। तो आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हो। या एक प्रकार से कहूं तो आपकी passive income होते रहेगी। आपको सिर्फ अपने Blog / Website को मेन्टेन करने की जरूरत पड़ेगी। चलिए , मैं आपको कुछ Genuine तरीका बताता हूँ। जिससे आप अपने ब्लॉग के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

  • Google Adsense .
  • Affiliate Marketing.
  • Online Course Selling.
  • Other Company Advertising.
  • Sponsored Post.
  • Paid Site Backlink.
  • Paid Guest Post. 

Blogging के लिए किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी ? (  What things are needed for blogging?)

Blogging की शुरुवात करने के पहले आपको बता दूँ। कि बिना Computer/Laptop और Internet के Blogging नहीं किया जा सकता हैं। हालाकि एंड्रॉएड मोबाइल से भी Blogging किया जा सकता हैं। लेकिन मोबाइल से Blogging करना बहुत ही ज्यादा कठिन हो जाता है। साथ ही आपको थोड़ी बहुत Image Editing आनी चाहिए। आपको थोड़ा कंप्यूटर बेसिक आना चाहिए। चलिए मैं आपको step by step बताता हूँ।

Free ब्लॉग बनाने के लिए :

  • सबसे पहले आपको एक Email की जरूरत पड़ेगी।
  • आपको एक Topic Choose करना पड़ेगा। जिसमे भी आप ब्लॉग लिखना चाहते।
  • ब्लॉग के लिए SEO (Search Engine Optimization) Optimize Theme चुनना होगा।
  • अपने ब्लॉग के लिए जरुरी Pages जैसे; Privacy Policy , About Us , Contact Us , Disclaimer इत्यादि pages बनाने होंगे।
  • अपने ब्लॉग के लिए post लिख कर उसका on page और off page SEO करें।
  • ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए ऊपर दिए किसी भी तरीके का उपयोग कर सकते हैं।

Click Here : Free Me Blog Kaise Banaye Step By Step फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये।

Paid ब्लॉग बनाने के लिए :

  • पहले आपको Domain की जरूरत पड़ेगी।
  • उसके बाद एक अच्छी कंपनी से आपको Hosting खरीदनी पड़ेगी।
  • SEO Optimize Theme की जरूरत पड़ेगी।
  • इसमें भी आपको अपने ब्लॉग के लिए जरुरी Pages जैसे; Privacy Policy , About Us , Contact Us , Disclaimer इत्यादि बनाने होंगे।
  • ब्लॉग के लिए post लिख कर उसका on page और off page SEO करना पड़ेगा।
  • अंत में ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए ऊपर दिए किसी भी तरीके का उपयोग कर सकते हैं।

इस प्रकार से आप Free और Paid दोनों तरीको से ब्लॉग बना कर पैसे कमा सकते हैं। लेकिन एक बात का ध्यान आप लोगो को रखना होगा। ब्लॉग बनाते ही आपको पैसे आने शुरू नहीं होंगे। आपको थोड़ा धैर्य रखना पड़ेगा। अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल आ रहा हो। या ब्लॉग बनाने में कोई समस्या आ रही हैं। तो हमे कमेंट करके जरूर बताये। हम आपके जवाबों का जल्दी ही उत्तर देंगे। हमारे ब्लॉग पर अपना Valuable समय बिताने के लिए आपका धन्यवाद।

इन्हें भी पढ़े :

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here