Rahul Gandhi का बड़ा ऐलान,20 फीसदी गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये

Rahul Gandhi  लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन आज है. 11 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान में 20 राज्यों की कुल 91 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कांग्रेस नेता राज बब्बर, जनरल वीके सिंह, हेमा मालिनी समेत कई बड़े चेहरे पर्चा दाखिल करेंगे. राजनीतिक दल लगातार अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं और चुनाव प्रचार भी जोरों पर है.

मुख्य खबर :
  • पहले चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन
  • नितिन गडकरी, हेमा मालिनी, राजबब्बर समेत कई दिग्गजों ने भरा पर्चा
  • 20 राज्यों की 91 सीटों पर होना है मतदान
  • 11 अप्रैल को होगा पहले चरण का मतदान
  • 23 मई को आएंगे चुनावी नतीजे
राहुल का बड़ा ऐलान :

Rahul Gandhi

कांग्रेस अध्यक्ष Rahul Gandhi ने कहा कि पिछले पांच साल में देश की जनता ने काफी तकलीफें झेली हैं. राहुल ने ऐलान किया है कि अगर उनकी सरकार आती है तो देश के 20 फीसदी गरीबों को हर साल 72 हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे. ये पैसे न्यूनतम आय के तहत दिए जाएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष का वादा है कि इस स्कीम से देश के 25 करोड़ लोगों फायदा पहुंचेगा. राहुल ने कहा कि अगर आपकी आमदनी 12 हजार रुपये से कम है, तो हम आपकी आय 12000 रुपये तक पहुंचाएंगे. यानी अगर आपकी आय 8000 रुपये है तो फिर सरकार की ओर से 4000 रुपए दिए जाएंगे.

Leave a Comment