Time Management In Hindi, जीवन में सफल होने के लिए Time Management करना बहुत ही जरुरी है।
- बिना टाइम मैनेजमेंट किये हम सफल नहीं हो सकते।
- अधिकतर लोग सोचते है कि मेरे पास टाइम बहुत कम है।
- इसे कैसे मैनेज किया जाये। पर सच्चाई यह है कि Time Management जैसी कोई चीज नहीं होती है।
- आप कभी भी अपने टाइम को मैनेज नहीं करते है।
- बल्कि आप खुद अपने आप को और अपने एक्टिविटी को मैनेज करते हो।
- टाइम अपने आप मैनेज हो जाता है।
- फिर भी लोगो के समझने के लिए की टाइम को कैसे मैनेज करना चाहिए।
- Time Management In Hindi को समझने के लिए मैंने एक Image ऊपर दिया है।
- जिसकी मदद से आप आसानी से टाइम मैनेजमेंट को समझ सकते है।
Time Management In Hindi
First Block पहले ब्लॉक में मैंने I ( इम्पोर्टेन्ट ) और U ( अर्जेंट ) को कट किया है,इसका मतलब यह है कि हम 80% वह काम करते है जो ना तो इम्पोर्टेन्ट है और न ही अर्जेंट | जैसे कि – टीवी देखना , अब आप सोचिये कि टीवी देखना बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट काम है या बहुत ज्यादा अर्जेंट | फिर भी हम वंहा टाइम देते है | अब आपको एक चीज नोटडाउन करना है कि अपने कल कौन – कौन से ऐसे काम किये है जो नहीं करते तब भी कोई फर्क नहीं पड़ता |
Second Block इस ब्लॉक में मैंने अर्जेंट को कट किया है , इसका मतलब यह है कि जो काम इम्पोर्टेन्ट है जिसे करना बहुत ही जरुरी होता है, पर हम ऐसे काम को हम छोड़ देते है | और यह पहले नंबर के ब्लॉक के कारण होता है | हम इसके जगह पर वह काम करते है जो की मैंने पहले ब्लॉक में बताया | उदाहरण – आपके परीक्षाएं एक महीने के बाद में है | हम पढ़ना तब शुरू करते है जब परीक्षाएं पास आ जाते है | रोज पढ़ना जरूरी है पर हम पढ़ते नहीं है | इम्पोर्टेन्ट होने के बावजूद हम परीक्षाएं में ध्यान नहीं देते है |
Third Block इस ब्लॉक में मैंने अर्जेंट ( U ) को कट किया है ,इसका मतलब यह है कि जो काम इम्पोर्टेन्ट है जिसे करना बहुत ही जरुरी होता है, पर हम ऐसे काम को हम छोड़ देते है | और यह पहले नंबर के ब्लॉक के कारण होता है | हम इसके जगह पर वह काम करते है जो की मैंने पहले ब्लॉक में बताया | उदाहरण – आपके परीक्षाएं एक महीने के बाद में है | हम पढ़ना तब शुरू करते है जब परीक्षाएं पास आ जाते है | रोज पढ़ना जरूरी है पर हम पढ़ते नहीं है | इम्पोर्टेन्ट होने के बावजूद हम परीक्षाएं में ध्यान नहीं देते है | Important Part :
Forth Block :इस ब्लॉक का मतलब जो काम इम्पोर्टेन्ट और अर्जेन्ट दोनों है, उस काम को सबसे पहले करना है। ज्यादातर लोग जो काम सिर्फ इम्पोर्टेन्ट होता है , उसे इम्पोर्टेन्ट और अर्जेंट दोनों बना लेते है। जैसे कि पिछले ब्लॉक में मैंने बताया कि ज्यादातर लोग पढ़ाई तब करते है जब परीक्षाएं नजदीक आ जाती है। तब इस कंडीशन पर यह काम इम्पोर्टेन्ट और अर्जेन्ट दोनों बन जाता है। यह इम्पोर्टेन्ट इसीलिए क्योंकि एग्जाम पास में है। और अर्जेन्ट इसीलिए है कि पढ़ाई नहीं किये तो फैल हो जायेंगे।
हम इन चार तरह के कैटेगरी पर काम करते है। अब हमे यह समझना है कि हमे सबसे ज्यादा समय किस कैटेगरी को देना है।हमे सबसे ज्यादा तीसरे ब्लॉक के कैटेगरी पर सबसे ज्यादा फोकस करना चाहिए। क्योंकि यंहा पर इम्पोर्टेन्ट कामो को पहले करने के बारे में बताया गया है। अगर हम अपने सारे इम्पोर्टेन्ट कामो को पहले ही कर लेते है तो हमे चौथे ब्लॉक पर नहीं जाना पड़ेगा। ज्यादातर लोग इम्पोर्टेन्ट कामो को जल्दी नहीं करते है इसीलिए उन्हें चौथे ब्लॉक का सामना करना पढ़ता है। और जब काम चौथे नंबर के ब्लॉक पर आता है तो उसे हर हालत में करना ही पढ़ता है। अगर आप पहले नंबर के ब्लॉक का 8०% समय तीसरे नंबर के ब्लॉक पर लगाए तो वो दिन दूर नहीं जब सफलता आपके कदम चूमेगी। अगर आपको यह Time Management In Hindi आर्टिकल थोड़ी भी अच्छी लगी हो या आपके विचारों में थोड़ा भी परिवर्तन हुआ हो तो कृपया इस आर्टिकल को दोस्तों में जरूर शेयर करें…. धन्यवाद।